
वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का मामला लगातार हाईलाइट हो रहा है. एक बार फिर से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे में नई जानकारी सामने आई है. ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के मामले में जिला कोर्ट में शैलेंद्र पाठक की याचिका पर सुनवाई हुई.
बता दें कि व्यास जी के तहखाने को लेकर याचिका डाली गई थी. ASI सर्वे में तहखाने की साफ सफाई हुई थी. तहखाना व्यास परिवार के सुपुर्द करने को याचिका दायर की गई थी.
मामले में जिला कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना है. मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर आने वाला फैसला टला है. कल कंडोलेंस होने की वजह से फैसला नहीं आया था.मामले में कल जिला कोर्ट फैसला सुना सकता है.








