दानिश अली और अजय राय मिले गले, मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने

दोनों की इस मुलाकात को सियासी एंगल से बहुत खास माना जा रहा है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायनें माने जा रहे हैं.

दिल्ली- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली स्थित बसपा सांसद दानिश अली के घर अपने टीम के साथ पहुंचे. यहां अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की. उन्हें गले लगया.घंटों पर दोनों कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए.

बता दें कि दोनों की इस मुलाकात को सियासी एंगल से बहुत खास माना जा रहा है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायनें माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दानिश अली लोकसभा चुनाव से पहले बसपा पार्टी को छोड़ सकते हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जिसमें वो दानिश अली को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.वहीं अन्य तस्वीरें में वो उनके के साथ कुछ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने अपने कैप्शन में लिखा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान, आज सांसद दानिश अली से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई है.

Related Articles

Back to top button