
दिल्ली- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली स्थित बसपा सांसद दानिश अली के घर अपने टीम के साथ पहुंचे. यहां अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की. उन्हें गले लगया.घंटों पर दोनों कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि दोनों की इस मुलाकात को सियासी एंगल से बहुत खास माना जा रहा है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायनें माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दानिश अली लोकसभा चुनाव से पहले बसपा पार्टी को छोड़ सकते हैं.
नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की बात
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 27, 2023
प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai ने दानिश अली जी (सांसद) से मुलाक़ात की।
दानिश जी से मुलाक़ात करते हुए उन्होंने वचन दिया कि जब तक रमेश बिधूड़ी जैसे बदतमीज सांसद पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक पार्टी उनके साथ लड़ेगी।
इस मुलाकात के दौरान… pic.twitter.com/dcKe1qjSPp
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जिसमें वो दानिश अली को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.वहीं अन्य तस्वीरें में वो उनके के साथ कुछ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने अपने कैप्शन में लिखा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान, आज सांसद दानिश अली से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई है.









