
मध्य प्रदेश : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत की। मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को खजुराहो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी सम्बोधित किया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन को लेकर सकारात्मक बातचीत चल रही है.सपा पहले से ज्यादा तैयार है.जो मजबूत होगा वही जीतेगा।ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोग साथ हैं.अभी हमारी तैयारी मजबूत है.
छतरपुर, मध्य प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोक सभा में ये कहकर महिला आरक्षण पास किया गया कि माताओं-बहनों के सम्मान के लिए ये योजना लाई गई है। भाजपा के लोग इसका धूम-धाम से प्रचार कर रहे हैं लेकिन ना जाने कब ये लागू होगा। उससे पहले भाजपा को कम से कम मध्य-प्रदेश के… pic.twitter.com/R8PWqz8Zda
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
अखिलेश यादव ने कहा, “लोक सभा में ये कहकर महिला आरक्षण पास किया गया कि माताओं-बहनों के सम्मान के लिए ये योजना लाई गई है। भाजपा के लोग इसका धूम-धाम से प्रचार कर रहे हैं लेकिन ना जाने कब ये लागू होगा। उससे पहले भाजपा को कम से कम मध्य-प्रदेश के प्रत्याशियों की सूची में 33% महिलाओं का नाम हो। अगर ये नहीं देते हैं तो इसका मतलब है कि देश की जनता को धोखा देने के लिए बिल पास किया गया है। अभी की सूची में ऐसा नहीं दिख रहा है। समाजवादी पार्टी अपने स्तर पर इस पर विचार करेगी।”









