
फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 2 जितने के बाद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले रनर-अप बने थे। एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान दोनों के ही बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है जो बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद और भी बढ़ गयी है।
एल्विश यादव ने रीसेंट पोस्ट में क्या अभिषेक मल्हान की ओर किया इशारा?
बिग बॉस के बाद लग रहा है एल्विश और अभिषेक की दोस्ती के भींच दरार आ गयी है, जिसका फायदा ट्रोलर्स खूब उठा रहे हैं। एल्विश की रीसेंट पोस्ट में अब फैंस सवाल उठाने को मज़बूर हो गए हैं।
अपने एक व्लॉग में एल्विश ने बताया था कि जिसे वह अपना भाई मानते थे वह उनके खिलाफ निगेटिव पीआर कर रहा था. एल्विश के फैंस का मन्ना है कि वे यहाँ अभिषेक मल्हान के बारे में बात कर रहे हैं। इसी के बाद से अभिषेक और एल्विश के फैंस के बीच वॉर शुरु हो गयी है।
औकात के हिसाब से भोकिये भाई। हमने ठोकना भी आवे।’
हल ही में एल्विश यादव ने सोशल मीडिया परअपनी एक फोटो शेयर की है जिसमे बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता अपनी कार के पास पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘औक़ात के हिसाब ते भोकिये भाई, हमने ठोकना भी आवे’.
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एल्विश ने आगे लिखा है, ‘जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम कदम वहीं रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता’. एल्विश यादव की पोस्ट पर अभिषेक मल्हन ने भी रिएक्शन दिया है, साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जैद हदीद ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कुछ लोग महानता के लिए पैदा होते हैं!








