
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ धुआँधार कमाई कर रही है. फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है और तमाम रिकार्ड्स तोड़ चुकी है और अभी भी ये फुल स्पीड में चल रही है। चौथे हफ्ते में फिल्म जवान के सामने थिएटर्स में पहुंची नई रिलीज स्ट्रगल कर रही हैं, वहीं शाहरुख की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचाये हुए है।
आपको बता दें 23 दिन में 587 करोड़ रुपये कमा चुकी ‘जवान’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बड़ा उछाल मारा है। सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी शाहरुख की फिल्म जवान अभी भी रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से आगे बढ़ रही है।
चौथे शुक्रवार को शाहरुख की फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी.रिपोर्ट्स की माने तो वीकेंड में ‘जवान’ की कमाई में एक बार फिर तगड़ा जंप देखने को मिला है 24वें दिन फिल्म की कमाई में 80% तक का जंप आया है. शनिवार को फिल्म ने 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अब भारत में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 596 करोड़ रुपये हो गया है।









