राहुल गांधी ने लेख में ‘हिंदू’ होने का बताया मतलब, लेकिन अब निकाले जा रहे सियासी मायने

इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर कुछ लिखा है. या फिर ये कहें कि हिंदू धर्म को लेकर राहुल गांधी ने लेख लिखा है.

डिजिटल डेस्क- 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव काफी ज्यादा अहम हैं. मिशन 24 को साधने के लिए सभी राजनीतिक दलों का काम जोरो-शोरों से जारी है. कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए रणनीति बना ली है. चुनावी मैदान में कांग्रेस की सक्रियता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

आज कल सियासी गलियारों में भी सनातन से भी सत्ता को साधने की कोशिश की जा रही है. और बीते कुछ समय में कुछ नेताओं ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी भी की थी. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर कुछ लिखा है. या फिर ये कहें कि हिंदू धर्म को लेकर राहुल गांधी ने लेख लिखा है. और अपने इस लेख में हिंदू धर्म पर विचारों को व्यक्त किया है. राहुल लिखते हैं कि सत्यम शिवम सुंदरम….लेख के साथ एक्स पर किए गए पोस्ट में राहुल ने लिखा कि एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है…..

हर प्रकार के पूर्वाग्रह और भय से मुक्ति पा सत्य के समुंदर में समा जाना ही असली हिंदू धर्म है और सत्य और अहिंसा ही एकमात्र रास्ता है. उनकी इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से ये वायरल भी हो रहा है.अब विश्व हिंदू परिषद ने उनकी इस पोस्ट की तारीफ करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि करीब डेढ़ पन्नों के इस लेख में राहुल ने हिंदू होने का मतलब बताया. अब उनके इस पोस्ट के राजनीतिक खेमें में कई मायनें निकाले जा रहे हैं.कोई इसे राहुल गांधी का हिंदुत्व कार्ड बता रहा है. तो कोई इसे जनता को अपनी ओर खींचने की नई चाल, खैर अब उनके इस पोस्ट ने सियासी रुप ले लिया.

Related Articles

Back to top button