बीआरएस अध्यक्ष केटीआर कांग्रेस पर जमकर बरसे ! कांग्रेस आज सीटें बेच रही कल तेलंगाना बेच देगी

बीआरएस अध्यक्ष केटीआर कांग्रेस पर जमकर बरसे ! कांग्रेस आज सीटें बेच रही कल तेलंगाना बेच देगी

तेलंगाना : (बीआरएस) भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को सत्ता में आने का मौक़ा दिया गया तो तेलंगाना को बेच देंगें। इसी बीच उन्होनें बताया कि पार्टी की जिम्मेदारी एक चोर के हाथ सौंप दिया गया है जो पैसों पर वोट खरीदने के मामले में पकड़ा गया था.

केटीआर ने बताया कि कांग्रेस आज अलग – अलग नेताओं से पैसों से अपनी सीटें बेच रही है हो सकता है कल को सीटों के बदले तेलंगाना बेच दे. आपको बता दें कि केटीआर लगातार विपक्षिओं को फटकार लगा रहे है, तो वही कल तेलंगाना के महबूबनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा में संबोधन के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवार से चालने वाली दो पार्टियां तेलंगाना के विकाश कार्यों पर रोक लगा दिया है.

केटीआर ने कहा वे बुनियादी स्तर के लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने बताया की वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन से लेकर, विधवा महिलांओं और दिव्यांग लोगों को पेंशन दे रहे है। जिससे उनको आत्मसम्मान जीने में मदद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button