हांग्जो एशियन गेम्स : टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक किया अपने नाम

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने गत चैम्पियन जापान को 5-1 से हराया।

हांग्जो : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने गत चैम्पियन जापान को 5-1 से हराया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक एक गोल दागा।

इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button