
बसपा से निष्काषित इमरान मसूद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पवन खेरा और राजीव शुक्ला की मौजूदगी में इमरान मसूद कांग्रेस में शामिल हुए।

कांग्रेस में शामिल होने के इमरान मसूद ने कहा कि कार्यकर्ता मेरी ताकत है, कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहता था लेकिन कार्यकर्ताओं की वजह से मैने कांग्रेस छोड़ा। उन्होने कहा कि अब इमरान मसूद कांग्रेस में रहेगा या फिर कब्र में रहेगा, कांग्रेस मेरे दिल में है। उन्होने आगे कहा कि इमरान के साथ-साथ लोगों के दिल में कांग्रेस है, बसपा में रहते हुए भी मेरे दिल में कांग्रेस पार्टी थी।

चुनाव लड़ने को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि 2024 में चुनाव लड़ूंगा या नहीं है कांग्रेस पार्टी तय करेगी। उन्होने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन के पक्ष में नतीजा रहेगा। मायावती पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि मैंने मायावती को इंडिया गठबंधन में आने के लिए ही कहा था यही बात बुरी लगी थी तो मुझे पार्टी से निकाल दिया गया
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 7, 2023
➡इमरान मसूद की हुई कांग्रेस में वापसी
➡इमरान मसूद ने दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की
➡अजय राय, पवन खेड़ा की मौजूदगी में ज्वाइनिंग
➡पश्चिमी यूपी के बड़े नेता हैं इमरान मसूद#Delhi pic.twitter.com/uyRPHjuX5i
इमरान मसूद के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इमरान मसूद पार्टी में शामिल हुए है, स्वागत करता हूँ.. मजबूत व्यक्ति है.. ऐसे व्यक्ति की हमसब को ज़रूरत थी.. उत्तर प्रदेश के अंदर माहौल बन रहा है.. हम सब दिन रात मेहनत कर रहे है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का कारवा बढ़ता जा रहा है.. चार राज्य हम जीतने जा रहे है.. पूरे देश में दो तीन महीने में माहौल बदलने जा रहे है.. इमरान मसूद का स्वागत करता हूँ।









