
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार की तैयारी चल रही है। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में आए दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। जिसको लेकर सुभासपा नेता अरुण राजभर ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है। अरुण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कैबिनेट मंत्री बनना तय है लेकिन अभी इसको लेकर कोई भी तिथि घोषित नहीं हुई है जल्द ही यह सूचना सभी लोगों को दी जाएगी।
विपक्ष नहीं चाहता की ओम प्रकाश राजभर आगे बढ़ें इसलिए इस तरीक़े की बातें करता रहता । देवरिया हत्याकांड पर बात अरुण राजभर ने कहा कि देवरिया मामले में समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से राजनीति कर रही है समाजवादी पार्टी PDA के ऊपर सिर्फ़ राजनीति कर रही है। जब सपा की सरकार सत्ता में थी तो इन लोगो ने पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों के लिए कुवह नहीं किया। अरुण राजभर ने कहा कि इंडिया गठबंधन घमंडिया गठबंधन है, जो लोकसभा चुनाव के पहले समाप्त हो जाएगा। आज सीटों को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच में कलह कि स्थिति बनी हुई है।
वहीं संजय सिंह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो निर्दोष हैं तो उन्हें सवाल नहीं खड़े करने चाहिए। संजय सिंह की पार्टी पूर्ण रूप से बेईमानी और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हम कभी भी ED और CBI से नहीं डरे लोग हमसे कहते हैं कि ED और CBI से डर गए इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए।









