
बहराइच: मीहींपुरवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को डीएम मोनिका रानी का निरीक्षण कार्यक्रम था. जिनके आगमन में क्षेत्रीय भाजपा विधायक सरोज सोनकर के द्वारा हर जगह होर्डिंग्स लगवाई थी. जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि अफसरों के द्वारा नेताओं की पोस्टर और होर्डिंग्स लगवाए जाते है. लेकिन यहां पहली बार ऐसा देखने के लिए मिल रहा है कि BJP विधायक ने DM के स्वागत में होर्डिंग्स लगवाई है.
बहराइच
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 11, 2023
➡BJP विधायक ने DM के स्वागत में लगवाई होर्डिंग्स
➡MLA सरोज सोनकर ने जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाई
➡DM मोनिका रानी का मिहींपुरवा में निरीक्षण कार्यक्रम था
➡विधायक का होर्डिंग्स लगवाना लोगों में चर्चा का विषय
➡DM के आगमन पर रात में ही कस्बे में सफाई कराई#Bahraich pic.twitter.com/4KWpV4VYUJ
बता दें कि DM के आगमन होने से पहले ही कस्बे में सफाई अभियान शुरू कर दी गई रातों रात कस्बों की सफाई कर दी गई.









