अरबपतियों की लिस्ट में यूपी के 34 उद्योगपति, टॉप-10 में इन्होंने बनाई जगह, देखे लिस्ट

हुरुन 360 वन वेल्थ के निदेशक सुमित वोहरा कहते हैं कि सूची में यूपी का बढ़ता प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है.

डिजिटल डेस्क- दुनिया में हो…या फिर देश के किसी कोने में, हर कोई अरबपतियों के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहता है. चाहे उनकी निजी जिंदगी हो,या काम से जुड़ी कोई उपलब्धि.

कुछ ऐसा ही हुआ है इस बार भी,जहां हुरुन इंटरनेशनल की ताजा लिस्ट में यूपी ने नया कीर्तिमान रचा है. अरबपतियों की लिस्ट में यूपी के 34 उद्योगपति हो गए हैं. ईज ऑफ डूइंग और बेहतर कारोबारी हालात का असर हैं. बता दें कि एक साल में सूची में यूपी के 13 नए अरबपति जुड़े हैं.

विश्व प्रतिष्ठित हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में इस बार उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग मारी है. इस साल देश के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में यूपी के 34 उद्योगपतियों ने जगह बनाई है.महज एक साल में यूपी से इनकी संख्या 21 से बढ़कर 34 हो गई. उनकी कुल संपत्ति भी 67,000 करोड़ से बढ़कर 87,000 करोड़ रुपये हो गई.

जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा नंबर वन, कानपुर-आगरा दूसरे और लखनऊ तीसरे नंबर पर है. यूपी के 34 अरबपतियों में से 10 नोएडा, 6-6 कानपुर व आगरा, 5 लखनऊ, 2 गाजियाबाद और 1-1 उद्योगपति फैजाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, दादरी व अलीगढ़ से हैं. प्रदेश में नंबर एक पर काबिज घड़ी समूह के मुरलीधर ज्ञानचंदानी की नेटवर्थ 14 हजार और उनके भाई बिमल ज्ञानचंदानी की 9,400 करोड़ रुपये है. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब 2,400 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

स्टार्टअप, निर्माण और इंजीनियरिंग सेक्टर
यूपी की सूची में सर्वाधिक संख्या स्टार्टअप, निर्माण और इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े कारोबारियों की है. 13 नए अरबपतियों में से अधिकांश इसी सेक्टर के हैं. हुरुन 360 वन वेल्थ के निदेशक सुमित वोहरा कहते हैं कि सूची में यूपी का बढ़ता प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है.हुरुन इंडिया के एमडी और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कारोबारियों की संपत्ति में 40 फीसदी की वृद्धि सामान्य बात नहीं है.यूपी ने निर्माण, इंजीनियरिंग, खाद्य और पेय पदार्थ सेक्टर में अपने विकास व क्षमता को उजागर किया है.

चलिए अब आपको वो लिस्ट दिखाते हैं जिसमें टॉप पर कौन लोग है…

यूपी रैंक नाम संपत्ति (करोड़ रुपये में) कंपनी-शहर
1 मुरलीधर ज्ञानचंदानी 14,000 घड़ी समूह कानपुर

2 बिमल ज्ञानचंदानी 9,400 घड़ी समूह कानपुर
3 दिनेश चंद्र अग्रवाल 5,700 इंडियामार्ट नोएडा
4 सचिन अग्रवाल 4,300 पीटीसी इंडस्ट्रीज लखनऊ
5 अनिल कुमार सिंह 4,200 एपको इंफ्राटेक लखनऊ
6 लक्ष्मण दास 4,104 अमृत बॉटलर्स फैजाबाद
7 बृजेश अग्रवाल 3,900 इंडियामार्ट नोएडा

8 अलख पांडेय 3,700 फिजिक्सवाला इलाहाबाद

9 हितेश ओबेराय 3,000 इंफोएज इंडिया नोएडा

10 आनंद स्वरूप अग्रवाल 2,000 इंडिया पेस्टीसाइड लखनऊ
10 राघव चंद्रा 2,000 अर्बन कंपनी कानपुर

Related Articles

Back to top button