
प्रयागराज- बहुचर्चित निठारी कांड के मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आरोपी सुरेंदर कोली, मनिंदर सिंह पंढेर पर फैसला आएगा. बता दें कि दोनों की अपील पर कल फैसला आएगा.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 15, 2023
➡बहुचर्चित निठारी कांड का मामला
➡आरोपी सुरेंदर कोली, मनिंदर सिंह पंढेर पर आएगा फैसला
➡दोनों की अपील पर कल आएगा फैसला
➡इलाहाबाद HC दोनों की अपील पर सुनाएगा फैसला
➡गाजियाबाद CBI कोर्ट से मिली दोनों को फांसी की सजा
➡फांसी की सजा के खिलाफ HC में दाखिल की अपील… pic.twitter.com/WfOus61GFQ
इलाहाबाद HC दोनों की अपील पर फैसला सुनाएगा.गाजियाबाद CBI कोर्ट से दोनों को फांसी की सजा मिली है. फांसी की सजा के खिलाफ HC में दाखिल की अपील की गई है.दोनों को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट से फांसी मिली.
दोनों पर लड़कियों से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है. HC ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित किया था.









