
डिजिटल डेस्क- हमास और इजराइल के बीच लगातार युद्ध जारी है. दोनों तरफ से हमले लगातार जारी है. इजराइल ने भी हमास के ऊपर हमले और ज्यादा तेज कर दिए है.हफ्तेभर से चल रहे जंग में हमास ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया है. जिसका विरोध दूसरे देशों ने भी किया है.
जंग के बीच हमास ने एक बंधक का वीडियो भी जारी किया है. हमास ने ये वीडियो किस मकसद से रिलीज किया है, इसके बारे में अभी तक साफ कुछ पता नहीं चल पाया है. हमास ने जिस लड़की का वीडियो जारी किया है उसका नाम मिआ शेम हैं. वीडियो में 21 साल की ये लड़की डरी सहमी अपनी बातों को रखते हुए दिखाई दे रही है. और जंग के बीच अपील कर रहीं हैं कि उसे जल्दी से जल्दी आजाद करवा लिया जाए.
माना जा रहा है कि हमास ने ये वीडियो ब्लैकमैल करने के इरादे से बनाया है. इस वीडियो के जरिए वो दुनियाभर में बाकी के देशों को अपने मनसूबों को दिखाने की कोशिश कर रहा है.
इजराइली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरैबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. लेकिन अब वो ठीक है.हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है.









