
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तैयारी तेज कर दी है। हाल में समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर अपने प्रतयाशियो की सूची जारी की थी । वहीं अब अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया जिसमे उन्होनें मध्य प्रदेश को पक्के वादे करते हुए लिखा “मध्य प्रदेश से समाजवादी पार्टी के पक्के वादे है, पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक को हक और सम्मान मिलेगा , जातीय जनगणना,आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी होगी , पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा,महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा ,मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप दिया जाएगा ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा ।
अपने ट्वीट में किसानों को लेकर कहा किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा ,युवाओं को रोजगार और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा मिलेगी। जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी।बतां दे मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर चुके है।









