
भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी सरकार के उपक्रम श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड में फर्जीवाड़ा सामने आया है। VRS लेकर सेटलमेंट किया, फर्जीवाड़ा कर अब भी नौकरी कर रहे। पूर्व IAS सुरेश चंद्र गुप्ता समेत 4 के खिलाफ विजिलेंस ने FIR दर्ज की है।
आपको बता दें कि श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के GM एपी पंवार का कारनामा सामने आया है। पंवार ने साल 2010 में वीआरएस ने लिया था। वीआरएस श्रीट्रॉन ने फुल एंड फाइनल सेटलमेंट भी कर लिया था, पूर्व एमडी गुप्ता ने पंवार को फिर से ज्वाइन करा लिया। शासन ने विजिलेंस जांच कराई तब बड़ा फर्जीवाड़ा खुला।
लखनऊ- पूर्व IAS सुरेश चंद्र गुप्ता पर एफआईआर, रिटायर्ड IAS समेत 4 के खिलाफ विजिलेंस ने FIR की, VRS लेकर सेटलमेंट किया, फर्जीवाड़ा कर अब भी नौकरी.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 19, 2023
➡यूपी सरकार के उपक्रम श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड में फर्जीवाड़ा
➡श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के GM एपी पंवार का कारनामा
➡पंवार ने साल… pic.twitter.com/hY5NNXzj4Y
श्रीटॉन में भयंकर भ्रष्टाचार से विजिलेंस भी हैरान है। फर्जीवाड़ा में पूर्व IAS, पंवार समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। तत्कालीन ज्वाइंट एमडी देवी सिंह राजपूत और तत्कालीन अकाउंट मैनेजर राकेश गुप्ता पर भी FIR दर्ज हुई है।









