
शाहजहांपुर. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शाहजहांपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अखिलेश यादव दौरे के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान अखिलेश यादव सपाईयों में जोश भरेंगे। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर खाका तैयार करेंगे। बता दें, शाहजहापुर में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम चल रहा है।
बता दें, बुधवार का शाहजहापुर पहुंचे अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा कि सब कुछ जानकारी लेने के बाद भी MP में कांग्रेस ने सीटें नहीं दीं, अब केंद्र के चुनाव के समय विचार किया जायेगा, जैसा व्यवहार कांग्रेस ने किया है वैसा ही व्यवहार किया जायेगा।
शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर,आज शिविर में शामिल होंगे अखिलेश यादव.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 20, 2023
➡कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव
➡2024 की तैयारी को लेकर खाका तैयार करेंगे
➡अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
➡पूर्व MLC के आवास परिसर के ग्राउंड में… pic.twitter.com/XnK3WDOJlp
अखिलेश यादव ने कहा पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते। समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा।









