
गाजियाबाद- देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म हुआ है. पीएम मोदी ने ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाई है. बता दें कि साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद है. रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे से शुरू होगा. और रात 11 बजे रैपिडएक्स ट्रेनों परिचालन खत्म होगा.
गाजियाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 20, 2023
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
➡सीएम योगी ने मंच से सभी का स्वागत किया
➡पीएम ने रैपिड रेल को समर्पित किया-सीएम
➡देश ने वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देखी-सीएम
➡देश ने वंदे भारत ट्रेन का भी दर्शन किया-सीएम
➡‘आज देश ने रैपिड रेल का दर्शन करने का मौका’… pic.twitter.com/fJAGw3WuAz
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम ने रैपिड रेल को समर्पित किया. अब देश ने वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देखी.देश ने वंदे भारत ट्रेन का भी दर्शन किया है.आज देश को रैपिड रेल का दर्शन करने का मौका.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच ट्रेन चलेगी. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 5 स्टेशनों का सफर होगा.17 किलोमीटर का प्रॉयोरिटी सेक्शन में 5 स्टेशन हैं. कल से इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रैपिड रेल चलेगी.









