
भोपाल- मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी बीच मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच में खूब बयानबाजी हुई और सीटों को लेकर अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज दिखाई दिए.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. इसी बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अखिलेश यादव को लेकर अपमानजनक तरीके से टिप्पणी कर दी है.
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी बयान सामने आया है.मीडिया ने अखिलेश यादव को लेकर कमलनाथ से सवाल किया था. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अरे अभी अखिलेश-वखिलेश को छोड़िये. एमपी में हमारी सरकार बन रही है. कमलनाथ ने अखिलेश पर कमेंट किया.









