
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज शनिवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. आज सीएम योगी 2 दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे. दोपहर 3.35 बजे राम कथा पार्क हैलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 3.45 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. और राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे. वहाँ पहुचने के बाद विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. और उनके द्वारा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा. भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मां का दर्शन पूजन करेंगे. और 8.15 बजे सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे. संतों से मुलाकात करेंगे. और परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.
बता दें कि आज लखनऊ पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में परेड के दौरान सीएम योगी भी शामिल रहेंगे. आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में होंगे. सुबह 8 बजे शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे. DGP विजय कुमार समेत सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. पुलिस स्मृतिदिवस को सीएम योगी को सम्मानित करेंगे.
और पुलिस लाइन्स में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे. सुबह 10.30 बजे नौसेना के शौर्य संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे. शहीद पथ के पास 23 करोड़ की लागत से शौर्य संग्रहालय पर्यटन बनेगा. मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.









