
हरदोई- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने हरदोई पहुंचकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. शिवपाल यादव ने कहा कि अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार ये है. समाजवादियों को छेड़ा तो भर देंगे जेल.
शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप।
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 21, 2023
➡अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार : शिवपाल
➡समाजवादियों को छेड़ा तो भर देंगे जेल: शिवपाल
➡हमारा इतिहास संघर्ष से भरा है: शिवपाल
➡अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा काम हुए थे: शिवपाल
➡शिवपाल के आक्रामक भाषण से सपाइयों में जोश#Hardoi… pic.twitter.com/BFsI1g60Ab
आगे शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्ष से भरा है. अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा काम हुए थे. वहीं शिवपाल ने सपाईयों को संबोधित करते हुए उनके अंदर जोश भर दिया है.
इसके अलावा ये भी बता दें कि अखिलेश यादव के हरदोई दौरे का दूसरा दिन आज है. 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने अखिलेश यादव पहुंचे हैं. अखिलेश यादव ने कल कई नेताओं से मुलाकात की थी.
जातिगत जनगणना, सामाजिक न्याय के मुद्दे पर प्रशिक्षण शिविर होगा. सपा हर जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है.









