हरदोई- हरदोई के दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि हरदोई में सांड दूसरी मंजिल पर चढ़ गया है. रोज सांड से किसी न किसी की जान जा रही.
हरदोई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,हरदोई में सांड दूसरी मंजिल पर चढ़ गया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 21, 2023
➡रोज सांड से किसी न किसी की जान जा रही- अखिलेश
➡नई ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सांड की भर्ती- अखिलेश
➡विश्वगुरू बनने की बात की जा रही है – अखिलेश यादव
➡मच्छरों से प्रदेश के लोगों को नहीं बचा पा… pic.twitter.com/FOXVFO1ecD
अखिलेश यादव ने कहा कि नई ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सांड की भर्ती हो. इसी के साथ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि विश्वगुरू बनने की बात की जा रही है. मच्छरों से प्रदेश के लोगों को नहीं बचा पा रहे है.
हम लोगों को मजबूरी में गेट को फांदना पड़ा था. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. नेताजी का संघर्ष याद किया और गेट फांद गए.









