
डिजिटल डेस्क- राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने विकास कार्यों को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है. जब से राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर से विधायक बने हैं तब से उन्होंने क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्यों को किया है.उनके लगातार प्रयासों से सरोजनीनगर तस्वीर बदली हुई दिखाई दे रही है.
अब सरोजनीनगर के स्कूलों को बिल्कुल ही हाईटेक कर दिया गया है. 55 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प हुआ है.बच्चों के लिए स्कूलों में रोबोटिक्स, स्टीम लैब, मल्टी प्ले स्टेशन सहित कई चीजें लगाई गई है.
सतत प्रयासों से निरंतर सिद्ध हो रहा,
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 24, 2023
सरोजनीनगर के सर्वांगीण विकास का संकल्प !!
55 परिषदीय स्कूलों में 5 प्रकार के झूले,
3 स्कूलों का कायाकल्प (Robotics, STEM Lab, Planetarium, Multi Play Station)
19 Colleges में Digital Lab
गाँव की शान 400 मेधावियों को Cycle
100 Youth Clubs… pic.twitter.com/Sgp17IlpNo
वहीं 19 कॉलेजों में डिजिटल लैब बनवाए गए है. ताकि छात्रों को पढ़ने में ज्यादा आसानी रहे. इसी के साथ 400 मेधावी छात्रों को साइकिल भी दी गई है.इसके अलावा 100 यूथ क्लब का भी गठन किया गया है.जिससे बच्चे जनहित मुद्दों को लेकर अपनी बात को और मुखर होकर रख सकते हैं. साथ ही साथ हर गाँव में स्पोर्ट्स किट का भी वितरण किया गया है. सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग भी लगातार कराया जा रहा है ताकि नई प्रतिभाओं को ज्यादा मौका मिल सके.
अब तक 17 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा का भी आयोजन किया जा चुका है. इसके अलावा 40 ताराशक्ति केंद्र बनाए गए है. IFFCO बाजार का पहला Mothers यूनिट लगा है.1000 दिव्यांगों को 50 लाख के सहायक उपकरण,ट्राईसाइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया था.
सरोजनीनगर के पार्कों का भी कायाकल्प किया गया है. ओपन एयर जिम, डेंगू के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. मच्छरों के प्रभाव को कम करने के लिए 50 फॉगिंग मशीन को बांटा गया है ताकि इलाके में अच्छे से छिड़काव हो सके.
जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए 24×7 संचालित कार्यालय भी बना है.विधायक की ओर से जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने और बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का अभियान निरन्तर चलता रहेगा.









