
सीतापुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे थे. लेकिन उनसे मिलने नही दिया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात नही होने पर सीतापुर प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. उन्होनें कहा कि सीतापुर प्रशासन ने हमें मुलाकात नही करने दी है. अजय राय सीतापुर पहुंचने के बाद बयान दिए है.
सीतापुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 26, 2023
➡️सीतापुर पहुंचे अजय राय का बयान
➡️आजम खान से मिलने पहुंचे हैं अजय राय
➡️प्रशासन मुलाकात नहीं करा रहा – अजय राय
➡️सरकार के दबाव में है सीतापुर प्रशासन- अजय
➡️हम आजम खान का दुख,दर्द साझा करना चाहते हैं’
➡️कौन सी सच्चाई है जो प्रशासन छिपा रहा – अजय राय
➡️सरकार को… pic.twitter.com/ZMFKYN3dpu
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे थे. वहां उनको सीतापुर के प्रशासन के द्वारा मिलने नही दिया गया. उन्होनें कहा कि सीतापुर की प्रशासन सरकार के दबाव में है. ‘हम आजम खान का दुख,दर्द साझा करना चाहते हैं’, एसी कौन सी सच्चाई है जो प्रशासन छिपा रहा है. आखिर सरकार को कांग्रेस से इतना डर क्यों है की प्रशासन मुलाकात नहीं करा रही है.
उन्होनें भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस समय कांग्रेस से डर रही है. आजम खान से मिलने जाने पर मना किया जा रहा है. वहां जेल के आगे कांग्रेसियों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. अजय राय का आरोप है, आजम खान को सरकार के द्वारा परेशान किया जा रहा है. लेकिन हम सब लोग आजम खान के परिवार के साथ हैं और आगे भी आजम खान के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे









