राहुल और प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू, कांग्रेस पर BJP अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बड़ा हमला

राहुल और प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू, कांग्रेस पर BJP अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बड़ा हमला

लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होनें कहा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू है. विपक्ष चुनावी एजेंडा चला रहा है. इनके परिवार के लोगों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था. आयोध्या में राम मंदिर न बने कांग्रेस ने हमेशा अड़ंगा लगाया था. विपक्ष के बयान पर बोले- राम मंदिर के सहारे हम अपनी राजनीतिक नैया को नहीं पार करना चाहते हैं. राम मंदिर हमारे लिए एक संकल्प था, जिसे हमने पूरा किया राम मंदिर का मुद्दा हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है.

हमने कहा था राम मंदिर में आने वाली बाधाओं को दूर करने का काम करेंगे. हमें ख़ुशी है, हमारी सरकार आने के बाद आज हमारे लिए जो सपना था वह साकार होने जा रहा है. भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आज अयोध्या में निर्माणाधीन है. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. विपक्ष के गठबंधन में कितने प्रधानमंत्री बनाएँगे कितने मुख्यमंत्री बताएँ बनाएंगे यह देश को बताना पड़ेगा विपक्ष पूर्ण रूप से कन्फ्यूज़ है. इनके चरित्र और कार्यशैली के विषय में जनता सब जानती है. इसका जनता चुनाव में जवाब देगी. देश की संस्थाएं इनके ख़िलाफ़ कार्रवाही कर रही है. इसलिए ये लोग जनता को भटकाना चाहते है.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भूपेन्द्र चौधरी का कहना है. महिला आरक्षण बिल पास कराने का काम और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया है. ऐसे सम्मेलन सभी विधानसभाओं में आयोजित किए जा रहे हैं. पीएम मोदी को धन्यवाद और अभिनंदन देने के लिए महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 75 वर्ष से ऊपर सांसदों को टिकट देने पर बोले केंद्रीय पार्टी इसका निर्णय करती है. हम लोगों से सुझाव माँगा जाएगा तो सुझाव ज़रूर देंगे. केंद्रीय पार्टी को लेकिन फ़ैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी.

Related Articles

Back to top button