आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस फैसले का स्वागत किया है। जिसमे उनके द्वारा कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का डिसीजन लिया गया है, मुरादाबाद पहुँचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है। देर आये दुरुस्त आए, कोरोनो के बढ़ते प्रभाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पहले ही इंटरनेशनल फ़्लाइट रोकने की बात कह दी थी।
वही कानपुर से बरामद दो सौ करोड़ से ज्यादा केश मामले पर पूछे गए सवाल पर संजय सिंह भी कही न कही समाजवादी पार्टी का बचाव करते नजर आए है, पीयूष जैन के सम्बंध भाजपा से भी होने का अनुमान लगाया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि काले धन के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है। आप पार्टी के सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार को कपूत और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मनहूस पार्टी तक कैमरे के सामने कह दिया।