
खेल डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच जारी है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं टीम इंडिया के 230 रन का जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक 43 रन पर चार विकेट गवां दिए है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 29, 2023
➡भारत इंग्लैंड वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच
➡मोहम्मद शमी और बुमराह ने कहर ढहाया
➡शमी और बुमराह ने लगातार 2-2 विकेट लिए
➡'अमरोहा एक्सप्रेस' ने 'लंदन' वालों को लिटाया
➡बुमराह ने इकाना में जमकर भौकाल दिखाया
➡बुमराह के बूम से टीम इंग्लैंड 'बेहोश'
➡यूपी की 'अमरोहा… pic.twitter.com/ncwvXtCVnp
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी और बुमराह की बॉलिंग ने कहर ढहाया हुआ है. शमी और बुमराह ने लगातार 2-2 विकेट लिए है. ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ ने ‘लंदन’ वालों को लिटा दिया है. वहीं बुमराह ने भी इकाना में जमकर भौकाल दिखाया है. बुमराह के बूम से टीम इंग्लैंड ‘बेहोश’. वही यूपी की ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ का इकाना में कहर जारी है और अंग्रेज एक एक रन के लिए तरस रहे है. भारतीय बॉलिंग के चलते भारी दबाव में फंसी इंग्लैंड की टीम.









