
लखनऊ- याजदान बिल्डर का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार याजदानी बिल्डर सहित पांच पर एफआईआर दर्ज हुई है. बिल्डर फहद याजदानी सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
लखनऊ – याजदान बिल्डर सहित पांच पर एफआईआर, बिल्डर फहद याजदानी सहित पांच के खिलाफ केस.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 30, 2023
➡महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज
➡शहर के विवादित बिल्डर है फहद याजदानी
➡याजदान बिल्डर के माध्यम से 60.48 लाख रुपये का फ्लैट बुक किया था
➡जानकीपुरम के एकता पार्क निवासी सुमित गोयल ने… pic.twitter.com/VKU3QS7F5M
महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. फहद याजदानी शहर के विवादित बिल्डर है. और याजदान बिल्डर के माध्यम से 60.48 लाख रुपये का फ्लैट बुक किया था. जानकीपुरम के एकता पार्क निवासी सुमित गोयल ने केस कराया है.
भुगतान करने के बाद पता चला कि बिल्डर का अपार्टमेंट अवैध है. और पैसा न मिलने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया.
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब याजदान बिल्डर विवादों से घिरे हों.इससे पहले भी बिल्डर काफी ज्यादा विवादों में रहे हैं.









