
लखनऊ- आजम खान और जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. आजम खान की जौहर ट्रस्ट पर बड़ी गाज गिरी है. दरअसल, योगी कैबिनेट से आजम खान को बड़ा झटका लगा है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 31, 2023
➡योगी कैबिनेट से आजम खान को बड़ा झटका
➡जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी योगी सरकार
➡योगी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ
➡नियमों का उल्लंघन कर जमीन लीज पर ली थी
➡जौहर ट्रस्ट को लीज पर जमीन दी गई थी
➡कैबिनेट में जमीन वापस लेने का प्रस्ताव पास#Lucknow pic.twitter.com/M3HVU65glx
अब योगी सरकार जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी.बता दें कि योगी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ. नियमों का उल्लंघन कर जमीन लीज पर ली थी. जौहर ट्रस्ट को लीज पर जमीन दी गई थी.कैबिनेट में जमीन वापस लेने का प्रस्ताव पास हुआ है.
बता दें कि जिस जमीन को वापस लेने पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगाई है.उस जमीन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है.









