
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन आपस में टूटता नजर आ रहा हैं। सपा – कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं। एक तरफ अजय राय अपने बयान से समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया हैं।
INDIA गठबंधन के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh जी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच सकारात्मक बात के बावजूद @UPCongress द्वारा लगातार नकारात्मक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है, पता नहीं ये कांग्रेस की चाल है या यूपी के कांग्रेसी नेता भाजपा से सुपारी लिए है.@INCIndia…
— Rajeev Rai (@RajeevRai) October 31, 2023
सपा नेता राजीव राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि INDIA गठबंधन के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच सकारात्मक बात हो रही है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा लगातार नकारात्मक टिप्पणी का करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पता नहीं ये कांग्रेस की चाल है या यूपी के कांग्रेसी नेता भाजपा से सुपारी लिए है। राजीव राय ने आगे राहुल गांधी को टैग करते हुए इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।
गौरतलब हैं कि बीते दिनों अखिलेश यादव और अजय राय के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। हालांकि बाद में कांग्रेस आलाकमान के द्वारा अखिलेश यादव से बात कर इस मामले पर सकारात्मक रूप से बात की गई।









