बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक : CM योगी,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई दिग्गज मौजूद

बीजेपी मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह बैठक ले रहे हैं. CM योगी, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में मौजूद है.

दिल्ली- लोकसभा चुनाव अब काफी ज्यादा नजदीक हैं.इसी वजह से सभी पार्टियां चुनावी मैदान में काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है. सत्ता पक्ष बीजेपी और विरोधी दल के लोग भी अपने हिसाब से चुनावी मैदान में 2024 की जंग को
लड़ने के लिए तैयार हो गए है.

इसी बीच बीजेपी मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह बैठक ले रहे हैं. CM योगी, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में मौजूद है. इसके अलावा साध्वी निरजंन ज्योति,डिप्टी सीएम केशव मौर्य मौजूद है. संगठन महामंत्री BL संतोष,महामंत्री विनोद तावड़े मौजूद हैं.

इसके अलावा मंत्री बीएल वर्मा, संगम लाल गुप्ता,सुरेंद्र नागर शामिल हुए. मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा से ओपी धनखड़ के साथ बैठक में यूपी,बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र के नेता शामिल हुए है. कयास लगाया जा रहा है कि कई मुद्दों को लेकर इस बैठक में बातचीत हो सकती है.

Related Articles

Back to top button