
मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए है और श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया है. आपको बता दे की श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था.
Innings Break!#TeamIndia set a 🎯 of 3⃣5⃣8⃣ for Sri Lanka!
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/rKxnidWn0v#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/80fANgx9wa
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बात शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिल 92 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी जमकर हाथ दिखाए और 88 रन बनाएं। भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है.अब देखना दिलचस्प होगा की श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.









