गोरखपुर : 271 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे सीएम योगी, अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर में लगभग 271 करोड़ की परियोजनाओं का ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर में लगभग 271 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे, साथ ही उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करीब 221 करोड़ 10 लाख रुपये लागत की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही साथ 49 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री आज कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ अनुसूचित जाति के बड़े सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मंत्री असीम अरुण मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की चार, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की आठ, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की छह, यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड की एक, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड की 20 और जल निगम ग्रामीण की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

Back to top button