एमपी के चुनावी मैदान में उतरेंगे अखिलेश, जनता से करेंगे सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील

अखिलेश यादव शुक्रवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का दौरा करेंगे और चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी ने...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर जायेंगे, और अपने प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को सम्बोधित करेंगे।

अखिलेश यादव शुक्रवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का दौरा करेंगे और चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बात न बनने के बाद मध्यप्रदेश में कई प्रत्याशी उतारे हैं। आज वे जनता से अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

गौरतलब हैं कि सपा और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं। मध्यप्रदेश चुनाव में सीट बंटवारा न हो पाने के कारण दोनों पार्टियों में कई मतभेद सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। बीते दिनों सपा के राय ने कांग्रेस के राय को बीजेपी का रहयोगी करार दिया था।

Related Articles

Back to top button