राजस्थान विधानसभा चुनाव की जंग: बीजेपी ने चौथी लिस्ट की जारी, ये नाम हुए शामिल, देखें लिस्ट

बीजेपी यहां पर अपनी सत्ता को पाने की कोशिश जुट गई है. इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

दिल्ली- राजस्थान का विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी यहां पर अपनी सत्ता को पाने की कोशिश जुट गई है. इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें टोडाभीम (अजजा) सीट से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. तीसरी लिस्ट में कुल 182 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद 184 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. अब कुल 16 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान करना हैं.

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि टोडाभीम सीट पर बीजेपी ने राम निवास मीणा को टिकट देते हुए भरोसा जताया है.वहीं शिव सीट से स्वरुप सिंह खारा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. खैर 16 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button