हमास के लिए इजरायल ने तैयार कर लिया प्लान, युद्ध में हिजबुल्लाह के साथ वैगनार ग्रुप को लेकर मिल रही ये जानकारी !

इजरायली सेना के हमले में गाजा में करीब 10 हजार फिलिस्तीन लोगों की जान जा चुकी है. और 1 हजार के करीब इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग घायल हो चुके है.

डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. युद्ध में मासूम बच्चे मारे जा रहे है. युद्ध से गाजा पट्टी में हो रही बर्बादी के लगातार कई वीडियो सामने आ रहे हैं. और ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल भी हो रहे है.

जैसे जैसे दिन बीत रहा हैं युद्ध के और विकराल होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि अब इजरायली सेना ने ऐलान किया है, हमास के साथ-साथ गाजा को चारों तरफ से घेर लिया गया है. इजरायली सेना के हमले में गाजा में करीब 10 हजार फिलिस्तीन लोगों की जान जा चुकी है. और 1 हजार के करीब इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग घायल हो चुके है.

युद्ध का खामियाजा सबसे ज्यादा फिलिस्तीन और इजरायल के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. और जान-माल के साथ हर एक चीज का नुकसान हो रहा है.

वहीं युद्ध को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. इस युद्ध में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद पड़ा है. हिजबुल्लाह संगठन भी हमास के साथ खड़ा होने का दावा करता रहा है. इसके अलावा अमेरिकी खुफियां एजेंसियों का कहना है कि रुस का वैगनार ग्रुप हिजबुल्लाह को डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि वैगनार ग्रुप रूस की एक प्राइवेट सेना थी, जो पुतिन के साथ थी.

Related Articles

Back to top button