
बलरामपुर : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतीक गलियारों में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होनें विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन कुछ नहीं बस बस यूपीए का कब्रिस्तान है. यूपीए का जितना भी भ्रष्टाचार है, उसका नया नाम I.N.D.I.A है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने विपक्षीयों पर हमला बोला है. उन्होनें विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन को कहा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) भ्रष्टाचार का केन्द्र है. यूपीए का जितना भी भ्रष्टाचार है, उसका नया नाम I.N.D.I.A है. निषाद बोलें ‘I.N.D.I.A के दल बस एक साथ फोटो में दिखते है’ लेकिन दिल से साथ नहीं है. जो पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ रही हो, वो एक साथ कैसे आ सकती है.
ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन में फुट आने लगी है. बीते कुछ दिन पहले विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सपा में नोक-झोक हुआ था. जिसमें दोनों पार्टीयां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इंडि गठबंधन पर चौंकाने वाला बयान दिया था. उन्होनें कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी को विपक्षी एकता से कोई मतलब नहीं रह गया है. कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन पर कोई ध्यान नहीं है. वो पांच राज्यों में चुनाव को लेकर व्यस्त है.









