एल्विश यादव से संपर्क साधेगी अब नोएडा पुलिस, एल्विश पर नोएडा-NCR में नशे के लिए सांपों की सप्लाई का आरोप

एल्विश पर दर्ज एफआईआर के बाद अब पूछताछ शुरु होगी. अब नोएडा पुलिस एल्विश यादव से संपर्क करेगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

नोएडा- स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.अब एल्विश से पुलिस संपर्क साधेगी. कोबरा कांड में एल्विश यादव से पूछताछ पुलिस करेगी.

एल्विश पर दर्ज एफआईआर के बाद अब पूछताछ शुरु होगी. अब नोएडा पुलिस एल्विश यादव से संपर्क करेगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. एल्विश ने कहा था, मैं यूपी पुलिस का सहयोग करूंगा.

एल्विश ने कहा था कि पुलिस पूछताछ और जांच में मैं सहयोग करूंगा. इस मामले में पुलिस ने एल्विश समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 9 सांप और जहर बरामद हुए है.एल्विश पर स्नेक बाइट और रेव पार्टी कराने का आरोप है. नोएडा-NCR में नशे के लिए सांपों की सप्लाई का आरोप है.

Related Articles

Back to top button