बीबीएयू की सदफ खान अंतरराष्ट्रीय COP-28 सम्मेलन में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, राष्ट्रपति के हाथों पा चुकी हैं स्वर्ण पदक

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की सदफ खान मिस्र में होने वाली COP 28 सम्मेलन में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।नवंबर में होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन द ब्रिट्श यूनिवर्सिटी इन इजिप्ट,जायेद यूनिवर्सिटी, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किया जा रहा है।

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की सदफ खान मिस्र में होने वाली COP 28 सम्मेलन में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।नवंबर में होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन द ब्रिट्श यूनिवर्सिटी इन इजिप्ट,जायेद यूनिवर्सिटी, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किया जा रहा है।पूरे विश्व के 25 देशों से 130 प्रतिभाशाली युवाओं को इसके लिए ब्रिटिश और संयुक्त अरब अमीरात की यूनिवर्सिटी और यूएनडीपी द्वारा चुना गया है। सदफ खान को बीयूई यूनिवर्सिटी, मिस्र, जायद यूनिवर्सिटी, यूएई और द यूएनडीपी की तरफ से निमंत्रण पत्र मिला है।पूरे भारत से सिर्फ सदफ खान को ये सम्मान प्राप्त हुआ है।सदफ खान की राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट और आवास का खर्चा आयोजको द्वारा वहन किया जाएगा।इस सम्मेलन में दुनियाभर से आए जलवायु विद्वान, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी, जलवायु अधिवक्ता, उद्यमी और विश्वभर से आए 130 युवा एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएंगे और देश के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय जलवायु हितधारकों के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य करेंगे।सम्मेलन में इंटरनेशनल क्लाइमेट एक्शन, यूथ इन क्लाइमेट,सिलमते एक्शन इन प्रैक्टिस एंड नेगोशिएशन जैसे विषयों पर बात रखी जाएगी।

आपको बता दे कि सम्मेलन 3 दिन और 2 दिन प्री कॉन्फ्रेंस रिहर्सल के लिए निर्धारित किया गया है।कुल मिलाकर 6 दिन और 5 रात के लिए मिस्र में रहना निर्धारित किया गया है। इस सम्मेलन का परिणाम जलवायु अनुसंधान और COP-28 डिक्लेरेशन होगा जो पूरे विश्व से आए 130 डेलीगेट्स की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करेगा।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश भारत और 142 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने जाने को लेकर सदफ खान बहुत गर्व महसूस कर रही है।सदफ खान पहले भी अपनी यूनिवर्सिटी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी(बीबीएयू),अपने जिले लखनऊ और अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।इन्होंने युवा कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित युवा प्रवासी भारतीय दिवस में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।जिला युवा संसद महोत्सव की विजेता बनकर राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव 2023 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व किया।गृह मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

बीबीएयू के लोक प्रशासन विभाग में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक प्राप्त किया।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग के रेडियो जयघोष में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।राष्ट्रीय स्तर पर कई वाद-विवाद, ग्रुप डिस्कशन, एक्सटेंपोर, कार्यशालाएँ और सम्मेलनों में भाग ले चुकी हैं।COP-28 में शामिल होने के लिए सदफ खान बहुत उत्साहित है, और अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता समीर खान, अपनी माता अफसाना खान, अपनी बहन शिफा और भाई आतिफ के साथ साथ बीबीएयू के कुलपति प्रो संजय सिंह, डीन ऑफ़ सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट प्रो मनीष कुमार वर्मा, एनएसएस समन्वयक व एसोसिएट प्रो. पवन कुमार चौरसिया को दिया हैं।

Related Articles

Back to top button