आजम खान को कोर्ट में पेश न करने पर, MP-MLA कोर्ट के विशेष जज ने DGP को लिखा पत्र

आजम खान को कोर्ट में पेश न करने पर, MP-MLA कोर्ट के विशेष जज ने DGP को लिखा पत्र

Lucknow : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री आजम खान को कोर्ट मे पेशी नही किए जाने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. आजम खान को सरकारी लेटरहेड, मुहर के गलत इस्तेमाल करके वैमनस्यता फैलाने के मामले में गवाही दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आज पेश किए जाने थे. लेकिन कोर्ट में पेश नही करने पर MP-MLA कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है.

ऐसे में MP MLA कोर्ट के विशेष जज अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने डीजीपी को पत्र लिखा. और कहा कि आजम खान को 8 नवंबर कोर्ट में पेश करना सुनिश्चित करे. 8 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी। आजम खान के मामले में अभीयोजन की गवाही पुरी हो चुकी है. अगली तारीख पर कोर्ट में आजम खान से मामले में बयान दर्ज होने हैं.

बता दें कि पूर्व मंत्री आजम खान पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. आजम खान को सरकारी लेटरहेड, मुहर के गलत इस्तेमाल करके वैमनस्यता फैलाने के मामले में गवाही दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आज पेश किए जाने थे. जहां सीतापुर जेल के अफसरों ने कोर्ट में पेश करने से इंकार किया है. इस मामले की रिपोर्ट हजरतगंज थाने में 1 फरवरी 2019 को वादी अल्लामा जमीर नकवी ने दर्ज कराई थी। 2014 की घटना को बताते हुए केस दर्ज कराया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button