
Etawah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शनिवार को एक कवि सम्मेलन में भगवान राम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्नहोने कहा कि भगवान राम हम सभी के कण-कण मे है. इस देश में कोई एसा हिन्दुस्तानी नही होगा जो भगवान राम को नही मानता होगा. शिवपाल यादव शनिवार को जनपद इटावा के जसवंतनगर के रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें शिवपाल भगवान राम को लेकर संबोधन किए.
ऐसे में शिवपाल यादव 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इशारों ही इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले कि भारत में बहुत से ऐसे लोग है. जो भगवान राम के आदर्शों पर चलते तो नहीं हैं लेकिन ढिंढोरा जरूर पीटते हैं. समाज में किसी का भी शोषण नहीं होना चाहिए। उन्होनें चुनाव में वोट को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसे नियाम, कानून आ जाते हैं, जो निष्पक्ष रुप से चुनाव नहीं कराते हैं. जनता जिसको चाहेगी उसे नहीं चुना जाएगा।
बता दें कि शिवपाल यादव 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP का लिस्ट ऊपर से ही आ जाती है. और भाजपा वाले भगवान राम के भक्त बनते फिरते हैं. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने तो कभी ऐसा काम नहीं किया है. जो आज हो रहा है, वो खुलेआम किया जा रहा है. ऐसे में समाज में लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है. इसे हमें रोकना होगा.









