BHU कैंपस के बटवारे के खिलाफ़ लामबंद हुए छात्र, शक्ति प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी !

काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी कैंपस के बीच बाउंड्री वॉल बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ पूर्व छात्र और पूर्व प्रोफेसर मार्च में शामिल होकर बाउंड्री वॉल की खिलाफ में प्रदर्शन किया। विश्विद्यालय के सिंह द्वार पर हजारों की संख्या में जुटे छात्रों ने "सद्भावना मार्च व प्रतिरोध सभा" के तहत मालवीय भवन तक मार्च किया

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी कैंपस के बीच बाउंड्री वॉल बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ पूर्व छात्र और पूर्व प्रोफेसर मार्च में शामिल होकर बाउंड्री वॉल की खिलाफ में प्रदर्शन किया। विश्विद्यालय के सिंह द्वार पर हजारों की संख्या में जुटे छात्रों ने “सद्भावना मार्च व प्रतिरोध सभा” के तहत मालवीय भवन तक मार्च किया। छात्रों ने मार्च में अपनी एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त चेतावनी दिया कि यदि विश्वविद्यालय का बटवारा हुआ तो छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

छात्रों के आंदोलन को लेकर एलर्ट पर पुलिस प्रशासन, विश्वविद्यालय छावनी में हुआ तब्दील

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन को लेकर विश्वविद्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवान छात्रों के मार्च के साथ लगी रही। छात्रों के विरोध मार्च में किसी प्रकार की कोई अराजकता न हो इसे लेकर खुफिया विभाग की टीम सुबह से विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम लगी रही। वही दोपहर बाद छात्रों के जुटान से लेकर विरोध मार्च समाप्त होने तक खुफिया और एलआईयू की टीम पूरे कैंपस में मौजूद रही।

विरोध के दौरान मारपीट करने वाले छात्र – छात्राओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

IIT BHU की छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी और भगत सिंह छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को हुए मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई किया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर लंका थाने की पुलिस ने भगत सिंह छात्र मोर्चा और आईसा के 17 नामजद कार्यकर्ताओं के साथ एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि रविवार को विरोध के दौरान एबीवीपी ने आईसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा के बाहरी कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदुत्व विरोधी नारेबाजी करने के साथ मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट के दौरान एबीवीपी से जुड़ी छात्राएं घायल हो गई थी।

Related Articles

Back to top button