
संभल : इंडिया गठबंधन को लेकर मची उथल पुथल के बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी संभल में किसान कमेरा सम्मलेन में पहुंचे। सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ‘इंडिया’ यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा,अभी सीटों का बंटबारा नहीं हुआ है. हम सब बैठकर तय करेंगे कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
संभल- किसान कमेरा सम्मलेन में पहुंचे जयंत चौधरी, ‘इंडिया’ यूपी की सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव-जयंत चौधरी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 6, 2023
➡अभी सीटों का बंटबारा नहीं हुआ है-जयंत चौधरी
➡‘बैठकर तय करेंगे कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव’
➡‘बीजेपी गंगा जल है जिस पर गिरे वो साफ हो जाता है’
➡‘इंडिया एक मजबूत गठबंधन… pic.twitter.com/kPGK5icOG2
सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को निशाने पर रखा और कहा कि बीजेपी गंगा जल है जिस पर गिरे वो साफ हो जाता है.इंडिया एक मजबूत गठबंधन जो मजबूत सरकार देगा और इंडिया गठबंधन देश को आगे ले जाने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस की नाराजगी पर कहा की मध्य प्रदेश की बात अलग है.यूपी में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा.









