वनडे इतिहास में भारत ने 57 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, फिर भी ये खिलाड़ी इस बार बन सकता है खतरा

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारत में फैंस के बीच खास उत्साह है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में....

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारत में फैंस के बीच खास उत्साह है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने इस विश्वकप में अभी तक बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल तक का सफर तय किया है। इसके बावजूद भारत के फाइनल मुकाबले में जीतने पर संशय बरकार है।

भारत के साथ 19 नवंबर को फाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कुछ कम नही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्मिथ, वार्नर, जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। जो अकेले के ही मैच को जिता सकते है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि शमी, बुमराह और कुलदीप की गेंदबाजी का मुकाबला करना ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों के लिए आसान नही होगा। वही रोहित, विराट, सूर्या, श्रेयश, की बल्लेबाजी के आगे गेंदबाजी कर विकेट लेना एक कठिन टास्क होगा।

भारत – ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 150 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 57 मैंचों में जीत हांसिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 83 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके बावजूद फाइनल में भारत का पलड़ा भारी है, चू्ंकि भारतीय टीम ने इस विश्वकप में अभी तक के सभी मुकाबलों में बड़ी जीत हांसिल की है। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था। अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर 20 साल पुराने बदले को लेने का समय है। गौरतलब है कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के फाइनल में भारत को हराकर जीत हांसिल की थी।

इस विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी शानदार शतक लगाया था। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले को शांत कराना आसान नहीं होता है। अगर वे जल्दी आउट हो गए तो भारत के लिए ठीक रहेगा और अगर टिक गए तो यह एक खतरे की घंटी की तरह हैं।

Related Articles

Back to top button