Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को भेजी चीफ सेक्रेटरी के घोटाले की रिपोर्ट, तुरंत हटाए जाने की मांग

Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को भेजी चीफ सेक्रेटरी के घोटाले की रिपोर्ट, तुरंत हटाए जान की मांग

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार जुड़े अस्पताल घोटाले वाली रिपोर्ट को एलजी को वीके सक्सेना को भेज दी है। इसके साथ ही नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की है। विजिलेंस मंत्री आतिशी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नरेश कुमार ने बेटे की एक और कंपनी को दिल्ली सरकार के ILBS अस्पताल से बिना टेंडर के AI सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिला दिया। जिसके जरिए कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हुआ।

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नरेश कुमार ILBS अस्पताल के अध्यक्ष हैं। उनके बेटे की कंपनी बने अभी सिर्फ सात महीने पहले हुई थी। कंपनी को AI बनाने का कोई अनुभव नहीं है। आतिशी सिंह ने शुक्रवार को विस्तृत रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दी थी।

रिपोर्ट में लगाए गए हैं ये आरोप

1- नरेश कुमार ने बेटे करण चौहान की कंपनी MetaMix का ILBS अस्पताल के साथ फ्री में MOU करवाया, जो बेटे के स्टार्ट अप को लिए पूरी तरह फायदे का सौदा था।

2- नरेश कुमार ILBS अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। उनके कार्यकाल में ही इस फैसले को मंजूरी मिली थी। इसके साथ ही वर्चुअल रियलिटी लैब का भी उद्घाटन किया गया।

3- नरेश कुमार के ILBS के चेयरमैन बनने के 20 दिन के अंदर  MetaMix कंपनी बनी।

4- इस MOU से सचिव के बेटे के स्टार्टअप कंपनी को सरकारी खर्च पर बड़े नाजायज लाभ हुए।

5-MOU यह तय हुआ था कि रिसर्च तैयार होने वाले AI प्रोजेक्ट से होने वाले मुनाफे को सचिव के बेटे की कंपनी और अस्पताल के बीच आधा-आधा बांटा जाएगा।

6- इतने बड़े संस्थान का डेटाबेस और एक्सपर्ट का इस्तेमाल कर MetaMix कंपनी को करोड़ों का मुनाफा होने का अनुमान।

7- सप्लीमेंट्री रिपोर्ट में बताया गया है कि सचिव के बेटे की कंपनी सिर्फ 8 महीने पहले बनी थी। उसे AI सॉफ्टवेयर बनाने का कोई अनुभव नहीं था।

8- MetaMix कंपनी को चुनते वक्त प्रक्रियाओं का पालन भी नहीं किया गया था। सीधे कंपनी को चुनकर करार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button