
डेस्क : राजस्थान में इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है. यूपी के सीएम योगी भी वहाँ पर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे है. अपने चुनाव प्रचार के क्रम में सीएम योगी बुधवार को राजस्थान के नागौर जिले में थे. यहाँ पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी प्रहार किए.
शौर्य एवं सौहार्द की भूमि राजस्थान के जनपद नागौर की डीडवाना विधान सभा क्षेत्र की जनता ने ठाना है, समृद्धि का 'कमल' खिलाना है… https://t.co/p4HO96OgQG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 22, 2023
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का तेजी से विकास हो रहा है. कांग्रेस राज में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी.हमारी सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा की देश के संसाधनों पर पहला हक गरीब का है.हमारी सरकार में योजनाओं का लाभ सबको,तुष्टीकरण किसी का नहीं होता है.
सीएम योगी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार और माफियाओ को संरक्षण देने के आरोप लगाए, सीएम ने कहा की यूपी में माफियाओं के लिए बुलडोजर तैयार है.राजस्थान में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस ने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई है जबकि यूपी में रामनवी का जुलूस शान से निकलता है.









