
Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले बीजेपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने गुरुवार को ताबड़तोड़ रैली व जनसभाएं की। भाजपा की ओर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट ने बिकानी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी देवगढ़ और करणी माता मेला में जनसभा को संबोधित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दो जनसभाओं को संबोधित ककरेंगे। पीएम दोपहर 1:30 बजे राजसमंद के देवगढ़ विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी हरि सिंह रावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात करणी माता मेला मैदान में भी आयोजित जनसभा में भी सम्मिलित होंगे।
अमित शाह चित्तौड़गढ़ में करेंगे दो रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अंतिम दिन 11:30 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी चंद कृपलानी के समर्थन जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरुवार को राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पहला रोड शो जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में किया। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे धौलपुर के राजाखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको विरोधियों की जमानत जब्त कराना है और
राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनानी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। इसके लिए राजस्थान से कांग्रेस को हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निर्माण हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। इसके बाद उन्होंने सभी को रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का राजस्थान दौरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अंतिम दिन गुरुवार को राजस्थान में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहला रोड शो 11 बजे जयपुर के हवामहल क्षेत्र में किया। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे शाहपुरा के मनोहरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि, दोपहर 3:10 बजे कोटपूतली में जनसभा करेंगे।
बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चौमहला, सूलियां और सुननेल में चुनावी जनसभा को संबोधित की। जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बीकानी में जनसभा को संबोधित करेंगे।









