बंधकों की लिस्ट जारी, हमास ने बनाई लिस्ट सौंपी इजरायली सरकार को, अब होगा ये !

हमास ने काफी पहले हमला बोल दिया था. जमीन,समुद्र और आसमान के जरिए हमास और इजरायली सेना के बीच युद्ध हुआ.

डिजिटल डेस्क- युद्ध के बीच गाजा में 4 दिन के युद्ध विराम के बदले 24 बंधकों के पहले बैच को रिहा किए जाने के बाद में हमास ने दूसरे बंधकों की सूची सौंपी है. इजरायल को हमास ने दूसरी लिस्ट सौंपी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन बंधंकों को हमास आज रिहा कर सकता है.

इजरायली सरकार की ओर से बयान जारी कर गया है कि हमास की ओर से दिए गए बंधंकों की सूची को चेक किया जा रहा है.गाजा पट्टी से लगे इलाकों पर हमास ने काफी पहले हमला बोल दिया था. जमीन,समुद्र और आसमान के जरिए हमास और इजरायली सेना के बीच युद्ध हुआ. इसके कुछ दिनों बाद इजरायली सेना ने हमास के आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाया.

इससे पहले अल शिफा अस्पताल लड़ाई का केंद्र बन चुका था. हमासी लड़ाके और इजरायली सैनिक इसी के इर्दगिर्द घूमते हुए दिखाई दे रहे थे.

इजरायली सैनिकों की ओर से दावा किया था कि ये अस्पताल पूरे शहर से सबसे ज्यादा सुविधाओं से लैस और भरपूर था.जिसका इस्तेमाल करके हमासी लड़ाके अपने आप को सेफ महसूस करते हैं.आरोप ये भी है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे हमासी लड़ाकों ने अपना सेंटर बना रखा था.जहां से वो चीजों को ऑपरेट करते थे.

Related Articles

Back to top button