UP Assembly: यूपी विधानसभा का दूसरा दिन, सपा विधायकों का धरना प्रदर्शन, सदन में काटा बवाल

UP Assembly: यूपी विधानसभा का दूसरा दिन, सपा विधायकों का धरना प्रदर्शन, सदन में काटा बवाल

UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाना है। सत्र शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर धरना प्रदर्शन किया।

हाथ में लिए तख्तियों पर विभिन्न मुद्दों से संबंधित स्लोगन लिखे गए थे। सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। चर्चा हो रही है। सवा 12 बजे सीएम योगी संबोधित करेंगे। इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर पहुंचे सपा विधायकों ने कार्यवाही शुरू होने से पहले चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना किसानों का मुद्दों को उठाया। इसके अलावा अस्पतालों की बदहाली, कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया।

Related Articles

Back to top button