UP Assembly Session: हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट, किसानों का विशेष ध्यान

UP Assembly Session: हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट, किसानों का विशेष ध्यान

UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 26760.67 करोड़ का अनपूरक बजट किया। इस बजट में 7421 करोड़ की नई योजनाओं को जगह दी गई है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट को पेश करते हुए कहा, वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 26 हजार 760 करोड़,67 लाख रुपये है। जिसमें राजस्व लेखे का व्यय – 19 लाख,46 हजार ,39 करोड़ रु हैं। पूंजी लेखे का व्यय – 9,714 करोड़ रु का है। अनुपूरक बजट में नई मांगों के लिए कुल 7,421.21 करोड़ रु की धनराशि प्रस्तावित हैं, जबकि चालू योजनाओं हेतु – 21 हजार 339.46 करोड़ रु का प्रस्ताव हैं।

इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। बीच बचाव कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाने ने शांत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रश्न किए। इसपर सीएम योगी ने कहा जैसा प्रश्न होगा वैसा ही उत्तर मिलेगा और उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का ब्योरा दिया।

Related Articles

Back to top button